मुजफ्फरनगर । निकाह में शामिल होने जा रहे भाई और बहन की हादसे में मौत हो गई। दोनों की एक साथ मौत होने से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, गांव में भी मातम पसर गया है।
जनपद के खतौली में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि शादी में शामिल होने आ रहे बाइक सवार भाई-बहन की मीरापुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद तिसंग और खतौली में गम का माहौल है। परिजनों के आने से पहले ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
तिसंग गांव निवासी इकराम का बेटा शहादत (19) और बेटी इलमा (16) सोमवार देर शाम बाइक पर सवार होकर खतौली के इस्लामनगर में अपने मामा गफ्फार के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। मीरापुर रोड पर गांव रामनगर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों के शवों को लेकर खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी गई। परिजनों के आने से पहले ही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
उधर, परिजन सीएचसी पहुंचे तो उन्होंने पुलिस के सामने नाराजगी जताई। एक ही परिवार में दो मौत के बाद तिसंग गांव में गम का माहौल है। शादी समारोह में भी हादसे की सूचना के बाद गम का माहौल बन गया।