बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला गेट के पास ओवरटेक के प्रयास में एक ट्रक ने बाइक सवार दो मिलकर्मियों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। रमाला गांव के रहने वाले अय्यूब (40) और काला (45) सहकारी शुगर मिल रमाला में ठेकेदार के पास नौकरी करते थे। बताया कि दोनों एक ही बाइक से ड्यूटी पर आते थे। शुक्रवार रात दोनों कर्मी मिल से बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला गांव के गेट के पास एक ट्रक के तेजगति में ओवरटेक करने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
सड़क पर गिरने से पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उनको कुचल दिया। हादसे में दोनों मिलकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। साथ ही जेब में मिले आधार कार्ड और उनके फोन से शनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादसे का पता चलते ही परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गये। इस मामले में थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।