नई दिल्ली. पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार ने पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल कर दी. इस एक जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान से छठे पायदान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान उससे एक पायदान ऊपर यानी 5वें स्थान पर है. दोनों टीमों के 5 मैच में बराबर 4 अंक हैं. बस, रन रेट के अंतर के कारण पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से आगे है. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता अगर-मगर के फेर में उलझता दिख रहा.
अफगानिस्तान से चेन्नई में 8 विकेट से मिली हार के बाद वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. इस मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर थी और अब भी वहीं हैं. बस, अफगानिस्तान ने इस जीत के बाद बड़ी छलांग लगाई है और छठे स्थान पर आ गया. जब पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो उस पर कैसे विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा. ये आपको बताते हैं.
कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अपने 9 में से 5 मैच खेल लिए, जिसमें उसके 4 पॉइंट हैं और उसका नेट रन रेट -0.400 है. वहीं, अफगानिस्तान का नेट रन रेट पाकिस्तान से भी बुरा(-0.969) है. अब पाकिस्तान को 4 लीग मैच और खेलने हैं. ये चारों मैच उसके दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से हैं. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बनाए रखना है तो उसे ये चारों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि नेट रेट सुधरे और उसके खाते में 8 और अंक जुड़ जाएं. पाकिस्तान अगर अपने अगले चारों मैच जीत लेता है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे.