नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले को लेकर जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया के विकेटकीपर ने पाकिस्तान के चोटिल गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से मुलाकात की। उनसे मिलकर हाल चाल पूछा और ये भी पता किया कि वह कब तक चोट से उबरकर मैदान पर वापसी कर पाएंगे।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को उनके अजब गजब शॉट्स के लिए जाना जाता है। पंत का खास है उनका एक हाथ से लगाया जाने वाला छक्का। इस शॉट की धूम पूरी दुनिया में है और पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं। एशिया कप से ठीक पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी पंत के एक हाथ से लगाए जाने वाले छक्के के फैन हैं। उन्होंने जब पंत से मुलाकात की तो सबसे पहली बात यही कही।
पंत और शाहीन की मुलाकात का वीडियो साझा किया गया है। इसमें शाहीन पंत से हाथ मिलाने के बाद कहते हैं, “सोच रहा हूं आपकी तरह बस बैटिंग शुरू कर दूं। एक हाथ से आपका वाला छक्का लगाऊं।”
इस पर पंत ने जवाब देते हुए कहा, “क्यों गेंदबाजी में ज्यादा ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है, देखो सर तेज गेंदबाज हो जोर तो लगाना ही पड़ेगा।” इसके बाद पंत ने शाहीन की चोट का हाल लिया और पैर की तरफ इशारा करते हुए पूछा, आपकी ये चोट कितने दिन में ठीक हो रही है। इस पर शाहीन ने बताया, 5 हफ्ते के लिए आराम करने बोला गया है।