सहारनपुर। रेलवे ट्रैक सुधार के लिए रविवार को पेपर मिल रेलवे फाटक 11 घंटे बंद रहा। इसकी वजह से हजारों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब 29 नवंबर और एक दिसंबर को भी फाटक बंद रहेगा।
रविवार को सहारनपुर-टपरी रेलमार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक 84 ए/सी (पेपर मिल फाटक) को चैकरेल लगाने, मशीन से पैकिंग कर गतिरोध समाप्त करने और रोड सरफेस मरम्मत करने के लिए बंद रहा। सुबह नौ बजे से लेकर रात आठ बजे तक रेलवे ट्रैक सुधार का काम जारी रहा। इस अवधि में महानगर से टपरी, नागल, तल्हेड़ी, देवबंद और मुजफ्फरनगर जाने वाले लोगों ने डीएम आवास, दाबकी, परागपुर के रास्ते का सहारा लिया। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों को दिल्ली रोड बाईपास से निकलना पड़ा। लंबी दूरी तय करने में लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। खास बात यह रही कि काम से ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ तेजवीर सिंह ने बताया कि रात आठ बजे के बाद फाटक को आवागमन के लिए खोल दिया गया था।