
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को एक दिवसीय विशेष स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया गया। बड़ी संख्या में सूमहों से जुड़ी महिलाओं ने इसमें सहभागिता की।
विकास भवन सभागार में गाजियाबाद की सवयंसेवी संस्था एहसास महिला समिति नें एक दिवसीय विशेष स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जनपद में चल रहे स्वयं सहायता समूहों परियोजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार हो रहे उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करनें, उनकी सुरक्षित एवं आकर्षित पैकिंग करनें, उत्पादों का उचित मूल्य तय करनें, उनकी ब्रांडिंग करनें के साथ-साथ उन उत्पादों की ऑफ लाईन तथा ऑन लाईन बिक्री करनें के टिप्स दिए। प्रशिक्षण कार्यशाला में सीडीओ संदीप भागिया तथा कौशल विकास विभाग के अधिकारियों ने विचार रखे।
एहसास संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर ने बताया कि उनकी संस्था गाजियाबाद जनपद में परिणीता परियोजना के तहत विशेषकर महिला उद्यमियों को उनके स्वरोजगार बढ़ाने में सहयोग कर रही है। इसके बहुपक्षीय सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है। संस्था की परिणीता परियोजना की इंचार्ज सृष्टी अरोड़ा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हमारे द्वारा गाजियाबाद जनपद की महिलाओं को छोटे-छोटे मेलों के माध्यम से उनके स्वयं के हाथों तैयार किये गये उत्पादों की बिक्री के अवसर दिए जा रहे हैं। गीतांजली खन्ना, रूचि विज, बिंदु आत्रे, तनुप्रिया, नेहा ढींगरा, गुंजीत कौर, जसमीत सिंह एवं पुनीत बतरा का योगदान रहा।
धमाकेदार ख़बरें
