वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के खिलाड़ियों को शुक्रवार को बड़ा तोहफा दिया है. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान से पीएम ने सिगरा स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाने की नींव रखी है.
सिगरा स्टेडियम में मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अब यहां फुटबॉल के लिए राष्ट्रीय स्तर का प्ले ग्राउंड और क्रिकेट ग्राउंड भी बनेगा. साल 2024 से तक इसके निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.
सिगरा स्टेडियम के कायाकल्प पर कुल 424 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके फेज-1 काम शुरू चुका था. अब इसी ग्राउंड के फेज-2 और फेज-3 के लिए पीएम ने 206.92 करोड़ का तोहफा दिया है. इस स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, मल्टी लेबल हॉस्टल सहित कई सुविधाएं होंगी.
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबन्धक डी वासुदेवन ने बताया कि इस स्टेडियम में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक छत के नीचे 21 से ज्यादा इनडोर गेम खेल सकेंगे. ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इतना हाईटेक होगा कि गेम के हिसाब से इसका फ्लोर ऑटोमेटिक चेंज होगा.
इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल, हैंड बॉल, बैडमिंटन, टेलब टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती, वॉलीबॉल जैसे खेल को खिलाड़ी खेल पाएंगे. इसके अलावा इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम को दिव्यांग फ्रेंडली तरीके से बनाया जा रहा है.
डी वासुदेवन ने बताया कि इस पूरे स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ी कहीं भी आ जा सकते हैं.
इसके अलावा पैरा ओलंपिक जैसे खेल भी यहां हो सकेंगे. मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. जबकि क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड को नेशनल स्तर का बनाया जा रहा है.