मुजफ्फरनगर। जिले की हवा की सेहत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी एनसीआर में जिले की हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब रही। एक्यूआई 297 रिकॉर्ड किया गया है। जिले में चल रहे निर्माण कार्य, ईंट भट्ठे और सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की वजह से प्रदूषण फैल रहा है।

मौसम विभाग की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन मुजफ्फरनगर की हवा सांस लेने लायक नहीं रही। बृहस्पतिवार को एक्यूआई जहां 305 पर पहुंच गया था, वहीं शुक्रवार को 297 रिकॉर्ड किया गया है। सेहत के नजरिए से यह सही नहीं है।

सीएमएस डॉ. पंकज कुमार का कहना है कि खराब हवा से सांस और आंखें की बीमारियां बढ़ने का खतरा रहता है। इसके अलावा त्वचा संबंधी रोग भी बढ़ सकते हैं।

उधर, सीएमएस डॉ. पंकज कुमार का कहना है कि ऐसी स्थिति में मास्क का प्रयोग जरूरी है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के अलावा मास्क खराब हवा से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा चश्मे का प्रयोग करना चाहिए।