मुजफ्फरनगर। लखीमपुरी खीरी प्रकरण को लेकर जनपद में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी थानेदारों को क्षेत्र में लगातार गश्त पर रहने और किसान नेताओं से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

लखीमपुर खीरी जनपद में किसानों व भाजपा नेताओं के बीच हुए टकराव में कई लोगों की मौत की सूचना आते ही रविवार रात से जनपद में भी माहौल गरमाने लगा है। देर रात रालोद नेताओं द्वारा कैंडल मार्च निकालने के बाद सिसौली में चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में आपात पंचायत बुला ली गई। वहीं, इसके बाद पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव पीनना में आक्रोशित किसानों ने सड़क पर धरना देकर जाम लगा दिया है। बदले हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से अलर्ट जारी करते हुए उन्हें क्षेत्र में लगातार गश्त पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र के किसान नेताओं से संपर्क में रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। किसान नेताओं से लगातार बात हो रही है। फिलहाल हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं।