मुजफ्फरनगर। भाकियू द्वारा आगामी सोमवार को ट्रेनें रोके जाने की घोषणा के बाद जनपद पुलिस के साथ ही जीआरपी भी सतर्क हो गई है। सुबह दस से शाम चार बजे तक होने वाले ट्रेन रोके जाने वाले आंदोलन के तहत जनपद में एक दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिससे मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के तहत भाकियू ने शनिवार को केंद्र सरकार के पुतले फूंके थे। अब भाकियू द्वारा आगामी 18 अक्तूबर को ट्रेनें रोकने की घोषणा की है। भाकियू की ट्रेनें रोकने की घोषणा के बाद जनपद पुलिस के साथ ही जीआरपी भी अलर्ट हो गई है। जीआरपी एसओ संजय कुमार ने बताया कि ट्रेन रोके जाने की घोषणा के चलते सोमवार को सुबह से ही स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक होने वाले आंदोलन के तहत इस अवधि में जनपद से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की एक दर्जन ट्रेनों का आवागमन बाधित होगा। इनमें से अधिकांश ट्रेनें पंजाब जाने वाली होंगी, जिसके चलते इन ट्रेनों को पंजाब या दिल्ली में ही रोका जा सकता है।
लेकिन इस दौरान मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा विशेष सुविधा की जाएगी, ताकि लंबी दूरी के मुसाफिरों को अधिक परेशान न होना पड़े। वहीं, एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि भाकियू के ट्रेनें रोकने की घोषणा के चलते सभी संबंधित थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर जनपद पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। किसी को भी गड़बड़ी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जनपद में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह दस बजे से शाम चार तक रेल संचालन बंद रखा जाएगा।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>