मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर 1 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 01/12/2022 को चौकी प्रभारी खालापार उप निरीक्षक श्री अखिल चौधरी द्वारा महिला के साथ बलात्कार करने व धमकी देने के अभियोग में वांछित अभियुक्त 1, शाहबाज पुत्र रियाजुल हसन निवासी जामियानगर खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर अभियुक्त को अभियुक्त के मसकन जामियानगर खालापार से गिरफ्तार किया गया । सम्बंधित अ0सं0 728/22 धारा 376,323,506 भादवि जिसकी विवेचना म0 उप0नि0 पायल शर्मा द्वारा की जा रही है