
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2022 में मुठभेड़ में फरार 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश नदीम उर्फ हांडा को तमंचा बरामद गिरफ्तार किया हैं। आरोपी नई मंडी, हरियाणा और शामली में दर्ज सात मुकदमोंं में वांछित चल रहा था।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शहर कोतवाली के मिमलाना रोड निवासी नदीम उर्फ हांडा पशु चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ पशु चोरी सहित जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं के 19 मुकदमे दर्ज हैं। नई मंडी क्षेत्र में 29 जून 2022 को मुठभेड़ में उसका साथी खालापार निवासी आस मोहम्मद फर्जी नंबर प्लेट लगी एक पिकअप, तीन पशुओं और तमंचे के साथ पकड़ा गया था। नदीम उर्फ हांडा फरार हो गया था।
बताया कि 31 जुलाई 2022 को उसका साथी न्याजूपुरा शहर कोतवाली निवासी फैजान पिकअप, एक भैंसा के साथ पकड़ा गया था, तब नदीम भाग निकला था। इन दोनों मुकदमों सहित शामली और सोनीपत में दर्ज कुल सात मुकदमों में वह फरार चल रहा था। नई मंडी कोतवाली में दर्ज दोनों मुकदमों में नदीम पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। उसे शनिवार की रात गिरफ्तार कर चालान कर दिया हैं।
धमाकेदार ख़बरें
