मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में बसेड़ा स्थित एक विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ की घटना को अँजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि गत 1 मार्च को उसकी नाबालिग पुत्री बसेड़ा के इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वापस समय लौटते समय दो बाइकों पर सवार नन्हेड़ी निवासी जोनी, सत्यानन्द उर्फ सत्ते व गोपी व इनके एक साथी ने रास्ते में छेड़छाड़ की। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी जॉनी व सत्यानन्द उर्फ सत्ते निवासी नन्हेडी को उस समय दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, जब घर पर मौजूद थे। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।