मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को सूचना मिलने पर जौला गाँव मे छापेमारी कर एक अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जहाँ पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्त आक़िल, पंकज और राहुल को गिरफ़्तार कर भारी मात्रा में अवैध असलाह और असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए है।
इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले ग्राम प्रधानी के चुनाव को देखते हुए जनपद में अवैध हथियार और अवैध शराब की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार को बुढाना कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने पर जौला गाँव से एक अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 08 तमंचे 315 बोर, 02 मस्कट 12 बोर, 10 कारतूस 315 बोर, 05 कारतूस 12 बोर, 03 अधबने तंमचे 315 बोर, 08 बाडी 315 बोर, 11 अदद नाल 12 बोर, 07 अदद लोहे की पत्तियां तथा शस्त्र बनाने के उपकरण– ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडी, गिलाईन्डर, शिकंजा, इमरजैन्सी लाईट आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में में भी थाना बुढाना से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एसपी सिटी ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है।