सहारनपुर। सहारनपुर के गागलहेड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को स्मेक तस्करी करने वाले चार युवकों को 100 ग्राम स्‍मैक, स्कार्पियो व बाइक समेत उस समय धर दबोचा, जब वे स्‍मैक सप्लाई करने जा रहे थे। इनका एक साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस तलाश में लगी है।

जानकारी देते हुए एसओ सूबे सिंह ने बताया कि सूचना पर काली नदी चौकी इंचार्ज कृष्ण सांगवान ने पुलिस टीम के साथ हरोडा सब्जी मंडी के निकट शिवालिक ढाबे के पास से स्कार्पियो सवार शाकिर पुत्र सलीम निवासी नवनीत नगर मथुरा, गुलाम मोहम्मद पुत्र काले खान, दिलशाद पुत्र रसूल खान सी लाइन महेन्द्रपुरी, मोदी नगर व बाइक सवार शहराज पुत्र सरफराज निवासी शत्रुघ्नपुरी कैलाशपुर को 100 ग्राम स्‍मैक समेत धर दबोचा। एसओ सूबे सिंह ने बताया कि उक्त गिरोह स्कार्पियो व बाइक से स्‍मैक की तस्करी व सप्लाई का कार्य करता है। इन पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है।