मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने दाल मंडी में एक मकान में छापेमारी करते हुए दीपावली को लेकर अवैध रुप से जमा किए पटाखे पकड़े हैं। मकान में बने गोदाम से बरामद पटाखों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताए है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी मिली कि दालमंडी स्थित एक मकान में दीपावली के लिए अवैध रूप से पटाखे रखे गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अनुप कुमार श्रीवास्तव व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर दाल मंडी में स्थित मकान में छापेमारी की। भारी फोर्स के साथ मकान में अचानक पुलिस की छापेमारी से हड़कम्प मच गया। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि मकान के भीतर ही गोदाम बनाकर पटाखे जमा किए थे। पुलिस ने मकान से पटाखों को जब्त कर लिया है। इस मामले को लेकर पटाखे रखने वाले अमन मित्तल पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है। मकान से बरामद पटाखों की कीमत लगभग दस लाख रुपये है। भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक सामग्री को कोतवाली में लाया गया है। थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि अमन मित्तल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।