
हरिद्वार। धार्मिक आयोजनों के नाम पर चंदा उगाहने का धंधा आजकल जोरों पर है, लेकिन हरिद्वार में जागरण के नाम पर एसपी देहात से चंदा लेने की कोशिश मुजफ्फरनगर के दो युवकों को भारी पड गई।
खबरों के अनुसार एसपी देहात अपने कार्यालय में बैठे हुए काम निपटा रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति उनके कार्यालय में पहुंचे और जागरण के नाम पर रसीद कटवाने की बात कही। एसपी देहात ने दोनों को आराम से बैठाया। इस दौरान जागरण कहां पर हो रहा है, इस संबंध में जानकारी ली।
इतना पूछने पर दोनों एसपी देहात को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद एसपी देहात को उन पर शक हुआ तो उन्होंने उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को जानसठ, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी बताया।
इसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस दोनों को अपने साथ कोतवाली ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम कुंवरपाल व सुशील बताए हैं। पकड़े गए दोनों शातिरों ने बताया कि वह बेरोजगार हैं।
इस कारण वह जागरण के नाम पर फर्जी रसीद काट रहे थे। इससे पूर्व आरोपित तहसील व खाद्य पूर्ति कार्यालय भी रसीद काटने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी रही है।
धमाकेदार ख़बरें
