मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मई और जुलाई माह में हुई चोरी की चार घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी चोरी करने के बाद दूसरे मामले में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।
सीओ मंडी हेमंत कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि सोमवार रात मंडी कोतवाली पुलिस ने पानीपत के थाना सनौली के गांव सनौली खुर्द निवासी सुंदर और फुगाना निवासी नीरज को बाइक पर जाते समय गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दोनों और उनके साथियों ने मई माह के प्रथम सप्ताह में सहावली निवासी इंद्रपाल, दूसरे सप्ताह में अलमासपुर निवासी मनोज, तीसरे सप्ताह में शांतिनगर हरिहंत विहार निवासी सत्य प्रकाश जैन के यहां से सामान चोरी किया था।
जुलाई में दोनों ने अपने तीसरे साथी मंसूरपुर के गांव घासीपुरा निवासी गुलाब के साथ एटूजेड शिवपुरी काॅलोनी निवासी राहुल के मकान में चोरी की थी। इसके बाद गुलाब दूसरे मामले में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया था। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से चारों चोरियों से संबंधित 18 हजार नकद, जेवर व कीमती सामान बरामद हुआ हैं। आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है।