मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के न्याजुपुरा निवासी ई-रिक्शा चालक समीर हत्याकांड में अभी पुलिस के हाथ खाली है। शहर से शाहपुर तक मार्ग पर लगे सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को दो संदिग्ध युवक सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है। पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला न्याजुपुरा निवासी सैयद हसन का बेटा समीर शहर में ई-रिक्शा चलाता था। वह 12 सितंबर को लापता हो गया था। सैयद हसन ने 13 सितंबर को शहर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इससे पहले बेटे के लापता होने पर सैयद हसन ने डीएम व एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर कहा था कि उनकी बेटी का अपने ससुराल वालों से विवाद चला आ रहा है। बारह सितंबर को दोनों पक्ष महिला थाने में समझौता करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बात बिगड़ गई थी। तब बेटी की ससुराल वालों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
शुक्रवार देर रात समीर का शव थाना शाहपुर क्षेत्र के जंगल में मिला था। उधर, पुलिस ने समीर की गुमशुदगी को हत्या की धारा में तरमीम कर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि पुलिस को घटना का सही खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।