
मुजफ्फरनगर। राज्य भूजल निधि से जिले के 13 तालाबों की खोदाई पर 4.40 करोड़ खर्च होंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की मांग के बाद यह पैसा स्वीकार हुआ है। इस योजना में बघरा, खतौली, चरथावल, बुढ़ाना, शाहपुर ब्लॉक के 13 गांव शामिल हुए हैं।
जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद के माध्यम से जनपद में स्थापित उद्योगों को जारी एनओसी से प्राप्त धनराशि से जिले के 13 तालाबों की खोदाई होगी। भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए इन तालाबों की खोदाई पर चार करोड़ 40 लाख खर्च होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने प्रदेश के मुख्य सचिव एवं राज्य भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर 13 गांवों में तालाबों की सिल्ट सफाई और खोदाई कराने का प्रस्ताव दिया था।
ग्राम वासियों की इन तालाबों को लेकर काफी समय से मांग थी। तालाबों की खोदाई का कार्य मशीनों के माध्यम से राज्य भूजल निधि से एवं तालाब का बंधा एवं अन्य छोटे कार्य मनरेगा से कराए जाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के पत्र के बाद 4.40 करोड़ जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद को जारी कर दिए गए हैं।
बुढ़ाना ब्लॉक के हबीबपुर सीकरी, जैतपुर, बिटावदा में, शाहपुर ब्लाॅक के खेड़ी सूडियान, शोरम, बघरा ब्लाॅक के लालूखेड़ी, लड़वा, हैदरनगर में, खतौली के मनव्वरपुर, सठेड़ी और मंसूरपुर, चरथावल ब्लाॅक के अलीपुरा और पीपलशाह में तालाबों की खोदाई होगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि 13 गांवों में तालाबों की खोदाई से भूगर्भ जल की समस्या का निदान होगा। जिले में नीचे जाता भूगर्भ जल रुकेगा। पैसा जारी हो चुका है, तालाबों पर जल्द ही काम प्रारंभ होगा।
धमाकेदार ख़बरें
