
मीरापुर। मीरापुर इंस्पेक्टर ने भारी पुलिसबल के साथ कस्बे से अतिक्रमण हटवाया,इस दौरान अतिक्रमण करने वालों में हड़कम्प मच गया।
रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मीरापुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह कस्बें में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया।इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ सबसे पहले बस स्टैंड पहुँचे और यहाँ फल व्यापारियों को सख्ती के साथ फटकार लगाते हुए अतिक्रमण हटवाया इस दौरान बार बार कहने के बावजूद भी अतिक्रमण नही हटाने वाले के जूस विक्रेता को पुलिस थाने ले आई,जिस बाद में छोड़ दिया गया।इसके बाद पुलिस ने मोहल्ला कमलियाँन,मेन बाजार,पड़ाव चौक,सर्राफा बाज़ार, मेन रोड से अतिक्रमण हटवाया,इस दौरान अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कम्प मचा रहा।इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी जारी रहेगा।
धमाकेदार ख़बरें
