मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित स्वरूप प्लाज़ा में संचालित ‘फ्री फायर कैफे’ में जिला प्रशासन और पुलिस ने छापेमारी कर कॉलेज और स्कूल के छात्रों की आपत्तिजनक गतिविधियों का खुलासा किया है। छापे के दौरान कैफे के केबिनों से 15 युवक-युवतियों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी कर सभी को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाया गया।
पकड़े गए छात्र-छात्राएं शहर के नामी स्कूलों और कॉलेजों से जुड़े हुए हैं। घटना के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। इस छापेमारी में सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, और सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम शामिल थी।