मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थाओं पर तथा स्थानीय अभिसूचना ईकाई द्वारा जनपदीय कचहरी परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कचहरी परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ की गयी। एसएसपी ने बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार आज जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्रों एवं वित्तीय लेन देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई। जनपदीय पुलिस द्वारा सभी बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरे, अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक किया गया, साथ ही सभी प्रबन्धकों से कुशलता जानी गई। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये।
स्थानीय अभिसूचना ईकाई द्वारा डॉग स्क्वॉड तथा एएस चेक टीम के साथ जनपदीय कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कचहरी परिसर में उपस्थित लोगों से पूछताछ की गयी तथा परिसर में खडें वाहनों को चेक किया गया। साथ ही परिसर में मौैजूद लोगों से अपील की गयी कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखायी देती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।