
बागपत। बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के बावली गांव में शनिवार की रात वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। सूचना पर बड़ौत कोतवाली के अलावा रमाला व दोघट पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने बाइक चोर सहित चार हमलावरों को हिरासत में ले लिया। चोरी की बाइक भी बरामद की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बावली चौकी इंचार्ज नसीम अहमद शनिवार की रात दो पुलिस कर्मियों के साथ एक वाहन चोर को लेकर बावली गांव में बाइक बरामद करने गए थे। टीम ने एक मकान से चोरी की तीन बाइक कब्जे में ली और ट्रैक्टर-ट्रॉली में रख ली। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मारपीट करते हुए आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। गाड़ी का रास्ता रोक लिया। सूचना पर बड़ौत कोतवाली के अलावा रमाला व दोघट थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लाठियां फटकारते हुए लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने साथ गए वाहन चोर के अलावा तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि टीम एक आरोपी को साथ लेकर बावली गांव में तीन वाहन चोरों को पकड़ने गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस टीम का विरोध किया और आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की। चार लोग हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अभी-अभी: यूपी में वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, 1 तारीख से… https://t.co/UGp4BYhhG2
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 21, 2020
धमाकेदार ख़बरें
