मुजफ्फरनगर। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर एक बार फिर से भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इस बार डीएम दफ्तर में भाकियू ने किसानों के साथ गन्ना भरने की चेतावनी दी है। मामला एक गांव में गन्ना सेंटर नहीं होने को लेकर खड़ा हुआ है। किसानों के आग्रह के बाद भी वहां पर गन्ना तौल केन्द्र नहीं लगाया गया है। अब जिला प्रशासन भाकियू नेताओं के साथ वार्ता में जुटा है। यदि मामला नहीं बना तो सोमवार को भाकियू नेताओं के साथ किसान डीएम दफ्तर का घेराव करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरथावल विकास खण्ड के गांव पिलखनी में गन्ना सेंटर न होने के कारण समस्त गांव वासी अपना गन्ना 4 किलोमीटर दूर दूसरे गांव के सेंटर पर तोलते हैं। यह व्यवस्था भी किसानों को पूरे सीजन नहीं मिल पाती है, क्योंकि उस सेंटर पर हमेशा ही गन्ना भरा रहता है। पहले वहां पर उसी गांव के किसानों का गन्ना तौलकर मिल पर पहुंचाया जाता है। सेंटर तक जाने का रास्ता भी बेहद खराब बताया गया है, इससे आवागमन भी भारी परेशानी का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। भाकियू के सहारनपुर मंडल के महासचिव राजू अहलावत ने बताया कि गांव पिलखनी के किसान कई दिनों से इस समस्या के समाधान के लिए धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई भी काम अधिकारियों ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन पर अफसरों ने पिलखनी में गन्ना सेंटर देने का वादा भी किया, लेकिन क्षेत्र के कुछ राजनीतिक लोगों ने इसमें अड़चन पैदा करने का काम किया। ये लोग किसानों की समस्याओं को समाधान नहीं कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू सोमवार को डीएम दफ्तर पर धरना देगी। उन्होंने किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों में गन्ना लेकर डीएम दफ्तर पहुंचने का आह्नान करते हुए कहा कि यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों के गन्ने का स्थान शुगर मिल है या फिर डीएम दफ्तर, जब तक समाधान नहीं हो पाता डीएम दफ्तर से किसान नहीं हटेंगे।
वहीं दूसरी ओर भाकियू के डीएम दफ्तर के घेराव के ऐलान के बाद रविवार को ही गन्ना विभाग के अफसरों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों ने भी गांव पिलखनी के किसानों के साथ वार्ता की है। वार्ता में समाधान की उम्मीद है, ऐसा नहीं होने पर सोमवार को किसानों के द्वारा डीएम दफ्तर का घेराव किया जायेगा। राजू अहलावत ने कहा कि भाकियू किसानों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने की पूरी तैयार कर चुकी है। बता दें कि हाल ही में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने बिजली विभाग के कार्यालय नुमाइश कैम्प से बेमियादी आंदोलन चलाया था।
जैन समाज के गुरुओं के लिए विनयांजलि सभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जैन समाज के दो गुरूओं के देवलोक गमन पर आज शहर में दो स्थानों पर विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने भी पहुंचकर जैन समाज के गुरूजनों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जैन मंदिर में आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज तथा आचार्य निर्मल सागर जी महाराज के देवलोक गमन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दोनों गुरुजनों का जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन महामंत्री राजकुमार जैन राजीव जैन अजय जैन सीए संजय जैन जितेंद्र जैन टोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसके अलावा ज्ञानोदय क्लब परिवार के द्वारा जानसठ रोड स्थित अर्पण बैंकट हॉल में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें भी जैन समाज के सैंकड़ों लोगों ने गुरू आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज और गिरनार गौरीव आचार्य निर्मल सागर जी महाराज के देवलोक गमन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।