मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य समेत पांच अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर व लुटेरे साहिल व आमिल उर्फ हसीन निवासीगण संधावली थाना मन्सूरपुर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दोनों शातिर अपराधियों पर वाहन चोरी व हाइवे पर लूट करने के मामले दर्ज है। इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने मकान व दूकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधाी शौकीन निवासी कथौडा थाना मीरांपुर व उसके साथी सरफराज सैफी निवासी मोहल्ला श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ व इमरान निवासी शाहजहां कालोनी लिसाडी गेट मेरठ पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। तीनों अपराधियों पर शहर के तीनों थानों में चोरी के कई मामले दर्ज है।