मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान नव दंपतियों को उपहार भेंट किए गए।

डॉ. निर्वाल ने दंपतियों को शगुन किट उपहार स्वरूप प्रदान की। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम आजादी के अमृत महोत्सव में ‘हम लें यह संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प’ रखी गई है। यह पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई तक चलेगा। इसमें परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता अभियान चलेगा।

इस मौके पर महिला सीएमएस डॉ. आभा आत्रे, एसीएमओ डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. दिव्या वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, कमल कुमार, डॉ. आकाश त्यागी, खालिद, सनी सिंह, अंबिका सैनी, भूपेंद्र शर्मा मौजूद रहें।