मुजफ्फरनगर। बिजली चोरी को लेकर चल रहे अभियान में कई स्थानों पर छापे की कार्रवाई में बिजली चोरी के 26 मामले पकडे जाने के बाद मामले दर्ज किए गए हैं।

अधीक्षण अभियंता बी. के.मिश्र और अधिशासी अभियंता पंकज कुमार के निर्देशानुसार सुजडू के कुंगर पट्टी, किदवई नगर और खालापार मौहल्ले में उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी के नेतृत्व में अवर अभियंता राजेश कुमार व 66केवी बिजली घर के अन्य स्टाफ को लेकर विजिलेंस टीम के प्रभारी ब्रजमोहन सिंह, अवर अभियंता नेत्रपाल व अन्य स्टाफ के साथ क्षेत्र में चैकिंग की गई। इसमें लगभग 26 बिजली चोरों के खिलाफ धारा 135 में मुकदमा दर्ज किया गया। उपखंड अधिकारी प्रणव चैधरी ने यह भी बताया कि इस प्रकार माॅर्निंग व नाईट रेड भविष्य में उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार जारी रहेगी। वही बिजली चोरों को बाज आने की हिदायत भी दी है और कहा है किसी भी हाल में बिजली चोरों को बख्शा नही जाएगा।