मुजफ्फरनगर :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई । कक्षा 10 और 12 वीं के विद्यार्थियों ने पहले दिन हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा दी। डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। इसलिए प्री बोर्ड समय से कराने के निर्देश थे।