शामली। झिझाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर हरियाणा पुलिस के एक दरोगा सहित चार अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी एक्त सहित लगभग एक दर्जन संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे महिला ने हरियाणा राज्य के करनाल में सीआईए-2 में तैनात दरोगा पर शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी, चोरी का माल खरीदने के झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर अवैध वसूली करने के आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के गांव डेरा भगीरथ निवासी महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक को प्रार्थना पत्र देकर हरियाणा पुलिस के दरोगा सहित चार अज्ञात पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि हम पिछले कई वर्षो से दिल्ली में रहते है। मेरा पति ओला में टेक्सी चलाता है। हरियाणा के करनाल सीआईए-2 में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार पिछले दो वर्षो से मुझे व मेरे पति को चोरी के झूठे मुकदमों में फंसाने का डर दिखा कर कई लाख रुपए ऐंठ चुका है और अश्लील हरकते कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता आ रहा है।
जुलाई 2022 में फिर से फोन कर दस लाख देने का दबाव बना रहा है। रुपए नही देने पर मुझे बदनाम करने व पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने झिंझाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी।