प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुढाना थाना क्षेत्र के गांव नगवा के मंदिर के पुजारी 70 वर्षीय बाबा नकली शनिवार शाम सात बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। जब वह देर तक वापस नही लौटे, तो परिजनों ने उनकी देर रात तक तलाश की। लेकिन उनका पता नही लग पाया। सुबह पुजारी का शव गन्ने के खेत मे पड़ा मिला। परिजन व ग्रामीण सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ओर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुजारी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।
पुजारी के पौत्र मोनू द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। पुजारी की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। इस संबंध में सीओ विनय गौतम ने बताया कि 70 वर्षीय पुजारी का शव जंगल में पड़ा मिला है। शरीर पर कोई चोट का निशान नही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण ज्ञात होगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना फुगाना के गांव सरनावली के शिव मंदिर के महंत बाबा हरिगिरि 3 अप्रेल को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। जिनकी बरामदगी को लेकर साधु संतों ने मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग जाम कर हफ़्तों तक धरना प्रदर्शन भी किया था। एसपी देहात व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने साधु संतों के बीच पहुंचकर शीघ्र महंत की बरामदगी कराने का आश्वासन दिया था।
पुजारी का अपहरण ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने को लड़ने की घोषणा करने को लेकर करने का आरोप लगाया था। महंत के शिष्य द्वारा इस सम्बंध में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जिसमें कई ग्रामीणों को नामजद भी किया गया था।लेकिन 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस पुजारी का पता नही लगा पाई है और मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है।