भगवानपुर पुलिस और एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स फोर्स की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर दस हजार के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 5 जून को भगवानपुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने मंडावर चेकपोस्ट के समीप चेकिंग अभियान के दौरान कार सवार दो लोगों को नकली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने कई साथियों के नाम भी उजागर किए थे। पुलिस ने मामले को दर्ज करने के साथ ही कार चालक नितिन प्रजापति निवासी मोहनपुरा डबल फाटक रुड़की, राशिद खान निवासी मोहल्ला कस्बा थाना धामपुर जनपद बिजनौर, हाल पता गुलाब नगर रामपुर चुंगी रुड़की, रोहताश सैनी निवासी रोहनाखास जनपद मुजफ्फरनगर, संचित निवासी-पूर्वावली गणेशपुर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार रात एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने इनामी पंकज कुमार निवासी बहादरपुर खादर थाना लक्सर जिला हरिद्वार को उसके किराये के मकान शास्त्रीनगर रुड़की से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार चल रहे दस हजार के इनामी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर भगवानपुर अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक प्रवीन बिष्ट, कांस्टेबल रविदत्त, एसटीएफ टीम में इंस्पेक्टर शरद सिंह गुसाईं, एसआई विकास रावत, हेड कांस्टेबल योगेंद्र रावत और रवि पंत शामिल रहे।