सहारनपुर। जड़ौदा पांडा निवासी राकेश त्यागी व उसके बेटे आशीष की ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति को बुधवार को कुर्क कर लिया गया। डीएम के आदेश पर टीम ने मुनादी कराते हुए गांव पहुंची और कार्रवाई की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़गांव थानाक्षेत्र में संगठित अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई जड़ौदा पांडा निवासी राकेश त्यागी व उसके बेटे आशीष की ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस प्रशासन की टीम ने ढोल बजा मुनादी करते हुए कुर्क कर लिया। इस दौरान कुर्क की गई संपत्ति पर बोर्ड लगाते हुए कार्रवाई के नोटिस चस्पा किए गए। राकेश त्यागी पर हत्या, जानलेवा हमले सहित 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम धारा 14(1) के अंतर्गत डीएम के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गई। राकेश त्यागी पर संगठित अपराधिक गतिविधियों से अवैध संपत्ति अर्जित कर अपनी अपनी पूर्व प्रधान सुषमा के नाम पर करने के आरोप हैं। इस संपत्ति की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है।

कुर्क की गई इस संपत्ति में राकेश त्यागी का गांव जदौडा पांडा स्थित मकान, दुकान, घेर, कृषि भूमि, कार, ट्रैक्टर, बाइक आदि शामिल हैं। टीम सुबह दस बजे गांव पहुंच गई थी। देर शाम तक कुर्की कार्रवाई जारी थी।

इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने गांव की गलियों में घूमकर मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को राकेश त्यागी की संपत्ति कुर्क करने संबंधी जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार सुखविंदर, नायब तहसीलदार राहुल कुमार, राजस्व टीम सहित सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ,थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, पीएससी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा है।