मुजफ्फरनगर। पंजाब की संगरूर कोतवाली पुलिस ने जज की पत्नी से लूटी सोने की चेन बरामद करने के लिए शहर के सराफा बाजार में छापा मारा। इस दौरान सराफ दुकान से गायब मिला। उधर, आरोपी सराफ की सिफारिश में सराफा व्यापारियों का शहर कोतवाली में जमावड़ा लगा है।

संगरूर कोतवाली के दारोगा कुलविंद्र सिंह अपनी टीम के साथ रविवार दोपहर में शहर कोतवाली पहुंचे। उनके साथ दो आरोपी भी थे। बताया गया कि दोनों आरोपियों ने पंजाब में जज की पत्नी की सोने की चेन लूटी थी। इसके अलावा भी दोनों ने एक दर्जन से अधिक चेन लूटना और सभी चेन यहां सराफा व्यापारी को बेचना बताया। यह जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को देते हुए संगरुर पुलिस ने मदद की मांग की।

इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस की मदद से संगरूर पुलिस ने सराफा बाजार में सराफ की तलाश में छापा मारा। टीम को सराफ दुकान से गायब मिला। इसके बाद टीम वापस कोतवाली लौट आई। उधर, पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से दर्जनभर सिफारिशी सराफा व्यापारियों ने कोतवाली में डेरा डाला हुआ हैं। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि पंजाब पुलिस एक सराफ की तलाश में आई हुई है और सराफ अभी मिला नहीं है।