सहारनपुर जनपद पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को सहारनपुर पहुंचकर खलासी लाइन की सीवर लाइन का लोकार्पण किया। इस दौरान रेलवे मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांगों को पूरा किया जा रहा है। वर्षों से चल रही सहारनपुर शाकभरी देवी- देहरादून रेलवे लाइन की डीपीआर बनाने का काम शुरू हुआ है। इसकी डीपीआर के लिए 2 करोड रुपए जारी किए गए हैं। आगामी 18 महीनों में रेलवे लाइन पर कार्य शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि 81 किलोमीटर की इस रेलवे लाइन के निर्माण से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही मां शाकभरी के दर्शन करने वालों को भी सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी।

उन्होंने सहारनपुर को विश्व स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए आज इसका मानचित्र जारी करने की घोषणा की।