शामली। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को सिसौली से शामली शुगर मिल तक किसान क्रांति ट्रैक्टर मार्च निकाला। शुगर मिल गेट पर पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 35 साल पहले किसानों ने शामली से ही बड़े आंदोलन शुरू किए थे। मौजूदा हालात फिर किसानों को ऐसा आंदोलन करने को विवश कर रहे हैं। 26 नवंबर को लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें किसान ट्रैक्टरों से ही लखनऊ पहुंचेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि शामली जिले के शुगर मिल मालिक झूठ बोल रहे हैं कि बैंकों से लोन नहीं मिल रहा। मिल मालिकों को बिना ब्याज लोन चाहिए। ये सरकार को भी लूटते हैं और किसानों को भी। यदि जिला प्रशासन के साथ सख्ती हो जाए तो मिल मालिक स्वतः भुगतान कर देंगे। यदि किसान गन्ना आपूर्ति के लिए चीनी मिल बदलवाना चाहते हैं, तो दूसरे मिल का क्रय केंद्र स्थापित कराना चाहिए।
शामली में राकेश टिकैत के ट्रैक्टर मार्च के साथ पहुंचे हजारों किसान, अफसरों से वार्ता जारी #Rakeshtikait #shamli #farmerprotest #kisanandolan #bku #amrishbaliyan pic.twitter.com/FdbZa21B44
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 17, 2022
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया तो पुलिस-प्रशासन रात में ही कार्रवाई में जुट गया, लेकिन पेराई सत्र शुरू होने से पहले संपूर्ण भुगतान कराने के मुख्यमंत्री के आदेश का पालन अधिकारी नहीं कराते हैं। ट्रैक्टरों का चालान होने या किसी किसान के खिलाफ मुकदमा होने पर चेतावनी दी। कहा, ऐसा हुआ तो किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ थानों में भी पहुंच सकते हैं। किसानों पर दर्ज मुकदमे भी वापस होने चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर के तहत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने वाले किसानों को डराया न जाए। अधिग्रहीत भूमि की पैमाइश करा किसानों को लिखित जानकारी दी जाए। सड़क किनारे बचने वाली जमीन किसान के कब्जे में रहनी चाहिए। यदि किसानों के नलकूप अधिग्रहीत भूमि से उखड़वाए जाएं, तो उनकी जगह नए नलकूप लगवाने चाहिए।
अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में ऊर्जा निगम अधिकारियों की मनमानी रोकने, किसानों के यहां लगवाए गए विद्युत मीटर उतरवाने, किसानों का पुलिस उत्पीड़न बंद कराने की मांग की गई। पंचायत की अध्यक्षता गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह ने और संचालन योगेश शर्मा व देवराज पहलवान ने संयुक्त रूप से किया।
पंचायत के दौरान अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम विशु राजा, सीओ बिजेंद्र सिंह की मौजूदगी में जिला गन्ना अधिकारी ने दीपावली से पहले तीनों मिलों द्वारा बीस-बीस करोड़ रुपये भुगतान कराने का आश्वासन दिया। माह के अंत तक लगभग 115 करोड़ रुपये का भुगतान तीनों मिलों द्वारा किया जाएगा।
पंचायत में अनेक किसानों ने कहा कि वह शामली शुगर मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे, क्योंकि यह मिल बकाया भुगतान में सबसे पीछे है। गांव दरगाहपुर में फर्जी प्रस्ताव के आधार पर ऊन मिल का क्रय केंद्र लगवाने का मुद्दा भी छाया रहा। किसानों ने कहा कि फर्जी प्रस्ताव भेजने वाले समिति सचिव पर कार्रवाई होनी चाहिए।
भाकियू के ट्रैक्टर मार्च और पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सोमवार सुबह से ही मिल रोड पर कोतवाली गेट से मिल गेट तक पुलिस, पीएसी लगाई गई थी। सिसौली से भाज्जू और कुड़ाना की तरफ से होकर शामली में धीमानपुरा रेलवे फाटक से शुगर मिल तक ट्रैक्टर मार्च के रास्ते पर भी पुलिस तैनात रही। लगभग दो बजे ट्रैक्टर मार्च मिल रोड पर पहुंचा तो कोतवाली गेट के पास काफी देर यातायात व्यवस्था बाधित रही।