गुरुपर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद किसान समाज में हर्ष का माहौल है. दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर जलेबी बांटी गई. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम के ऐलान पर ट्वीट कर कहा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा।
इस बीच मुजफ्फरनगर में एएसबी न्यूज एप के निदेशक अमरीश बालियान से बात करते हुए राकेश टिकैत के पुत्र चरण सिंह टिकैत ने कहा कि तीनों बिलों की वापसी किसानों के लिए बडी खुशखबरी है, लेकिन यह सिर्फ एक पडाव है, मंजिल नहीं। चरण सिंह टिकैत ने कईं मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए।