मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में कृषि कानून बिल के विरोध में लोकदल कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में किसानों ने हाथों में काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरकर काले कानून का हवाला देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया।
लोकदल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि अगर यह कानून जल्द से जल्द वापस नहीं हुआ तो 13 जनवरी को किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के लिए कूच करेंगे और किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेंगे। वहीं जब सड़कों पर काले झंडे लेकर उतरे राष्ट्रीय लोक दल के नेता वह किसान बीजेपी कार्यालय पर जाकर इन झंडों को लगाने के लिए पहुंच रहे थे, इसी बीच भारी पुलिस फोर्स ने सड़कों पर बैरियर लगाकर सभी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर रोक दिया। लेकिन इसी बीच प्रदर्शन कर रहे नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। प्रदर्शन पर पुलिस ने अंकुश लगा दिया लेकिन उनका कहना है कि अब राष्ट्रीय लोकदल 13 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेगा।