सहारनपुर. सहारनपुर में खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उस पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष की ओर से मिर्जापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली के अलावा उसके एक बेटे की कई मामलों में तलाश में लगी है। पुलिस उनके तीन बेटों अलीशान, जावेद और अफजाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एक पीड़ित पक्ष ने खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर उनकी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत की। दुष्कर्म का मामला पुराना है। शिकायती पत्र पर जांच के उपरांत इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है। जिसके आधार पर बुधवार रात को मिर्जापुर थाने पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से हाजी इकबाल के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उन्होंने बताया कि हाजी इकबाल, उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और बेटे वाजिद के अलावा उनके गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। जल्द उनकी गिरफ्तार की जाएगी।
हाजी इकबाल एंड एसोसिऐट की जांच के लिए एसएसपी की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस हाजी इकबाल व उसके बेटों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गैंगस्टर की भी कार्रवाई कर चुकी है। गैंगस्टर एक्ट में ही प्रशासन हाजी इकबाल द्वारा उसके नौकर नसीम समेत अन्य लोगों के नाम कराई गई 128 करोड़ रुपये की 174 बेनामी संपत्ति जब्त कर कब्जे में ले चुका है।