मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और एक तांत्रिक पर भी प्रेमी से शादी कराने का दावा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल से उसके प्रेम संबंध रहमतनगर निवासी उमर के साथ थे। आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, इसी दौरान उसकी मुलाकात खतौली के मोहल्ला सर्राफान निवासी तांत्रिक आलम से हुई, जिसने तंत्र-मंत्र के जरिये प्रेमी से उसकी शादी कराने का झांसा दिया। इसके लिए आरोपी तांत्रिक कई बार उसे अपने साथ पिरान कलियर भी ले गया। पीड़िता के अनुसार, कुछ दिन पूर्व तांत्रिक उनके घर आया और अकेले कमरे में तंत्र क्रिया करने की बात कही। आरोप है कि कमरे में तंत्र क्रिया करने के नाम पर तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी व तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरकाजी। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी किशोरी गत आठ सितंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने कस्बे के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गत 25 सितंबर को किशोरी को बरामद कर उसका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। बयानों में पीड़िता ने प्रेमी समेत पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रविवार को पुलिस ने मोहल्ला हलवाईयान निवासी फरार आरोपी आहद उर्फ आहत को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे जेल भेज दिया गया है।