मुजफ्फरनगर. रविवार की देर शाम को खतौली कोतवाली क्षेत्र में एक मकान की छत पर अकेले सो रही पांच साल की बच्ची को जंगल में ले जाकर किशोर ने दुष्कर्म किया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपी पर केस दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया।
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति अपनी पांच साल की बच्ची को छत पर सुलाने के बाद पत्नी के साथ पड़ोस के कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। आधे घंटे बाद लौटा तो बच्ची मौके से गायब थी। सामान भी बिखरा हुआ था। व्यक्ति ने बच्ची के गायब होने का शोर मचा दिया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घंटों तलाश के बाद बच्ची घर के समीप जंगल में लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली। बच्ची को देखकर परिजनों के होश उड़ गए, उन्होंने बच्ची से पूछताछ की।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया। बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। बच्ची के पिता की ओर से किशोर पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।