सहारनपुर. गंगोह में मंगलवार की रात चकवाली गांव के जंगल में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश सिकंदर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज है।
सीओ चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात गांव चकवाली में बदमाशों के होने की सूचना मिली, जिस पर गंगोह पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर भेजी गई। गांव चकवाली के जंगल में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए। वहीं टांग में गोली लगने से बाइक सवार गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल की पहचान कुख्यात 25 हजार के इनामी बदमाश सिकंदर उर्फ ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ काला पुत्र भीम सिंह उर्फ काला उर्फ रामदिया निवासी रसूलपुर कला थाना कुंजपुरा जनपद करनाल हरियाणा हाल निवासी ग्राम खोजकीपुर रामपुर मोड़ थाना महसनगर जनपद अंबाला हरियाणा के रूप में की गई।
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, एक पल्सर बाइक बिना नंबर की, जो चोरी की मानी जा रही है, बरामद की गई है। सीओ ने बताया कि उसके खिलाफ गंगोह समेत विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
सहारनपुर में बेहट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं जबकि, इनके दो साथी भाग निकले। पुलिस ने इनके पास से एक ट्रैक्टर-ट्राली, 2.68 लाख की नकदी, एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बुलेट बाइक, एक जोड़ी ट्राली के व्हील बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर की बदमाशों की सूचना पर गंदेवड़ रोड पर निर्माणाधीन पुल के पास फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस को आता देख बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करने के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गए।
वहीं गिरफ्तार किए गए बदमाशों में इरशाद पुत्र अलीहसन निवासी गांव सिंगमौर, रवि पुत्र सौलाल निवासी गांव हाड़ी अब्दुल्लापुर थाना चिलकाना, कुलदीप पुत्र रामनिवास निवासी गांव सालदापुर व परविंदर उर्फ सन्नी पुत्र पवन राणा निवासी गांव अलीपुर थाना मलाना जिला अंबाला हरियाणा और फरार हुए उनके साथियों के नाम अब्दुल मालिक पुत्र ईनाम व कासिम उर्फ भूरा पुत्र इस्लाम निवासी गांव दूधगढ़ थाना चिलकाना शामिल है।
इरशाद के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, 30 हजार रुपये, रवि के पास से एक छुरी व 30 हजार रुपये, कुलदीप के पास से एक छुरी व 33 हजार रुपये और परविंदर उर्फ सन्नी के पास से 1.25 लाख की नकदी व एक बुलेट बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक जोड़ी ट्रॉली के व्हील भी बरामद किए है। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के यमुनानगर समेत थाना कुतुबशेर एवं कोतवाली बेहट में कई मुकदमे दर्ज हैं।