मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव भदौला मारकपुर में देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने प्रधान के घर फायरिंग की। ग्राम प्रधान का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव भदौला मारकपुर के ग्राम प्रधान हरविंदर सिंह उर्फ बिट्टू के घर पर रात्री करीब साढ़े बारह बजे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की। घर की खिड़की के शीशे भी टूट गए। रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई।
प्रधान ने शेरपुर पुलिस चौकी प्रभारी पर घटना की सूचना देने के बाद भी कई घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे आने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र मोहन सिद्धू का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।