मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे के निर्माण से जागाहेड़ी बस स्टैंड पर पिछले 70 सालों से रह रहे वाल्मीकि समाज के 14 परिवारों के सामने बेघर होने की स्थिति बन गई है। मकानों को चिन्हित कर लाल निशान लगा दिए गए हैं। जल्द ही भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रशासन के रिकॉर्ड में परिवार बंजर भूमि में रह रहे हैं, जिस कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा। जबकि परिवारों का कहना है कि पहले वह गांव के बीच में रहते थे। जमीन के तबादले में उन्हें बस स्टैंड पर बसाया गया था। जिस जमीन को सरकारी बताया जा रहा है, वह उनकी अपनी है।
वाल्मीकि समाज के बिजेंद्र कुमार, सुंदर, ओमवीर, सुरेश, रणधीर सिंह, वीरपाल ने बताया कि उनके पूर्वज गांव के बीच में रहते थे। वर्ष 1952-53 में गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें मुख्य मार्ग पर करीब साढ़े तीन बीघा जमीन दे दी और जिस जमीन पर उनके मकान थे, वह ले ली थी। गांव में 1958 में चकबंदी हुई थी, जिसका रिकॉर्ड 1960 में अपडेट किया गया। उनके पूर्वजों ने शपथ पत्र के आधार पर जमीन का तबादला किया था, जिसका रिकॉर्ड उनके पास है।
परिवारों को हाईवे के लिए जमीन छोड़नी होगी, लेकिन उन्हें सिर्फ मकान के ढांचे का ही मुआवजा मिलेगा, जमीन का नहीं। ग्राम प्रधान विपिन कुमार बताते हैं कि राजस्व रिकॉर्ड में जमीन बंजर दर्शाई गई है। जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण इन परिवारों के सामने बेघर होने की स्थिति खड़ी हो जाएगी।