मुजफ्फरनगर। जनपद में नगरपालिका परिषद् के शहर में मार्किट के दुकानदारों की किरायेदारी का प्रकरण नये साल के पहले दिन ही सुलझ गया। व्यापारियों ने दावा किया है कि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह की मध्यस्थता में कमिश्नर सहारनपुर मडल के प्रस्ताव पर ही दुकानों का किराया जमा कराया जायेगा। इसके बाद व्यापारियों ने चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के खिलाफ आंदोलन को वापस लेने का ऐलान करते हुए नववर्ष मनाया और व्यापारी नेताओं, पुलिस कर्मियों को मिठाई बांटकर सम्मानित भी किया। जनपद में नगरपालिका परिषद् की मार्किट के करीब 500 किरायेदार व्यापारियों का मामला काफी वर्षों से लटका हुआ चल रहा था। पिछले दिनों चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने बोर्ड में प्रस्ताव लाकर आय बढ़ाने के लिए इन व्यापारियों पर किराया और प्रीमियम राशि को बढाया था। इसको लेकर व्यापारी लगातार संघर्ष करते रहे। इसमें मामला कमिश्नर तक पहुंचा तो उन्होंने पूर्व व्यवस्था के अनुसार प्रस्ताव संख्या 133 को प्रभावी कर दिया था।
व्यापारी इसी प्रस्ताव पर किरायेदारी के सारे प्रकरणों का समाधान कराये जाने की मांग कर रहे थे। जबकि चेयरपर्सन इसे वित्तीय मामला बताते हुए आय से कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने कई बार उनके खिलाफ आंदोलन किये और आज भी व्यापारियों ने चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के खिलाफ तुलसी पार्क से कलेक्ट्रेट तक विरोध जुलूस निकालने की तैयारी की थी। व्यापारी नये साल के पहले ही दिन आंदोलन के लिए तुलसी पार्क में एकत्र हुए। यहां जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि पालिका के ईओ हेमराज सिंह व टीएस आरडी पोरवाल तथा समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष राकेश त्यागी, बलविन्दर सिंह सल, विरेन्द्र आरोरा, भानु प्रताप व अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग में तय कर दिया गया है कि प्रस्ताव संख्या 133 के आधार पर ही मार्किट के व्यापारी अपना किराया जमा करायेंगे। इसके साथ ही मामले का पटाक्षेप हो गया। व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट का आभार जताया। वहीं एसोसिएशन ने तुलसी पार्क में नववर्ष मनाते हुए मिठाई बांटी और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी को शाल ओढाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी पुष्प और मिठाई देकर नये साल की बधाई दी। इस दौरान भानु प्रताप, राजेन्द्र अरोरा, बलविन्दर सिंह, पवन वर्मा, किशन लाल नारंग, सतीश, प्रतीक, महेन्द्र नाथ, जयइन्द्र प्रकाश, विजय मदान, सुशील कुमार, धीर सिंह, जसप्रीत, रोशन लाल, अजय मदान, रवि मदान, अशोक कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे। राकेश त्यागी ने बताया कि आज समाधान न होने पर व्यापारी काली पट्टी बांधकर डीएम कार्यालय तक जुलूस निकालने के बाद टाउनहाल में धरने पर बैठने को तैयार थे।