
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज 72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट में ध्वजारोहरण करने के पश्चात भारतीय गणतन्त्र की शपथ दिलाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र का होना आवश्यक है। स्वयं को नियन्त्रित करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करे जिससे गणतन्त्र व लोकतन्त्र को हानि हो। उन्होने कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है व जनपद के चैमुखी विकास में अपना योगदान देना है। उन्होने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्यो के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यो को सम्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और तेजी से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई भी एक कमजोर कडी या लापरवाही विकास में बाधक हो सकती है इसीलिए विकास में सबको साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां की सद्भावना, आपसी भाईचारा व प्रेम को किसी भी कीमत पर आंच न आने दें। हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखें है उनको साकार करने में एक जुटता से विकास कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भविष्य में भी सौहार्द व सद्भावना का परिचय देते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित कलैक्ट्रेट स्टाफ ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। शौकत अली ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिलाधिकारी ने ंस्कूली बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे टिफिन बॉक्स व बैग आदि देकर पुरूस्कृत किया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस उल्लास और उत्साह से परिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। ध्वजारोहण के उपरांत कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देश और प्रदेश के विकास को अपनी कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया, वहीं उत्तर प्रदेश की भिन्न भिन्न प्रकार की विरासतों को भी बखूबी बयान किया गया। एम.जी. पब्लिक स्कूल में 72वां गणतंत्र दिवस कोविड-19 गाइडलाइन के अन्तर्गत समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल का स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा स्वागत किया गया। सवेरे 10 बजे स्कूल प्रांगण में चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। इसमें स्कूल के चारों हाउस कृष्णा, नानक, रामा और टैगोर के हाउस कैप्टन, डिप्टी हाउस कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन के अलावा 11-11 परफेक्ट स्टूडेंट का चयन किया गया। इस दौरान कक्षा 12 के छात्र अर्जुन देशवाल को हैड ब्वॉय और जयंत देशवाल को स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वॉय तथा कक्षा 12 की छात्रा शगुन को हैड गर्ल और रि(मि शिरशवाल स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल्स चुनी गयी। इन सभी छात्र छात्राओं को चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में काव्या सिंह, वंशिका वत्स, अर्जुन देशवाल, स्नेहा मित्तल और तनु यादव ने देश और प्रदेश के विकास तथा गणतंत्र दिवस की महत्ता को अपनी अपनी कविताओं एवं भाषण के माध्यम से दर्शाया। इन विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक विरासतों को भी सराहनीय अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल ने कहा कि 2020 काफी कष्टदायी रहा है। हम आशा करते हैं कि यह साल 2021 देश और दुनिया के लोगों के लिए लाभकारी और अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसर पर स्कूल में बच्चों की कमी खलती है, लेकिन यह सुखद है कि आज कुछ बच्चे यहां पर नजर आने लगे हैं। बीते साल काफी विषम परिस्थितियों का सामना हमने किया, लेकिन पूरा देश महामारी में दृढ़ता से खड़ा रहा और आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन बनाकर दुनिया में आगे नजर आ रहा है। भारत ने इस संकट में बेहतर काम करके दिखाया है। यही हमारे गणतंत्र की उपलब्धि है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्नान करते हुए कहा कि वे स्वहित से पहले देशहित की सोच को विकसित करने और भारत की गौरवशाली गाथा को आगे बढ़ायें। उन्होंने छात्र वंशिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वह बेसिक शिक्षा अधिकारी बनी तो यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण रहा। उन्होंने वंशिका सहित कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान ने हमें नियमों के साथ जीवन जीने का अधिकार दिया है। ये नियम ही एक अनुशासित समाज की कल्पना करते हैं। हम सभी को अपने जीवन को जीने के लिए कुछ नियम अवश्य ही अपनाने चाहिए। इससे हम एक अच्छा समाज बनाने में सफल होंगे और समाज अच्छा होगा तो हमारा देश भी और अच्छा बन सकेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता का मूलमंत्र कड़ा परिश्रम बताते हुए गणतंत्र के वास्तविक संकल्प को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनेजमेंट कमेटी के वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम सिंघल, कार्तिक सिंघल, विक्रांत राठी के अलावा कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। अंत में मिष्ठान वितरित किया गया।
उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक विकास और सामाजिक सरोकार को समर्पित रहे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का गणतंत्र दिवस के अवसर पर समापन हुआ। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहीं योगीराज में हुए विकास की चमक भी यहां पर नजर आयी। आज यूपी स्थापना दिवस के तीन दिवसीय मेले का नुमाइश मैदान पर विधिवत समापन हुआ। इसमें राज्य सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव भी उपस्थित हुए। उनके साथ जिले के प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी सतीश चन्द्र गोयल ने भी कार्यक्रम का हिस्सा बनकर वहां पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकारों के कार्यकाल में देश के साथ ही उत्तर प्रदेश ने हर प्रकार से तरक्की की है। किसान हों या व्यापारी, मजदूर हो या उद्यमी सभी के कल्याण के लिए इस सरकार में काम हो रहा है। आज यूपी का व्यापार और उद्यमी खुद को सुरक्षित महसूस करता है। जनता को भयमुक्त समाज देने का काम इस सरकार में किया जा रहा है।
७२ वे भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडीयन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुजफ्फरनगर के सभी मुख्य चिकित्सक सदस्य प्रातः १० बजे आईएमए हाल , सरकुलर रोड पर एकत्रित हुए स अध्यक्ष डॉक्टर एम एल गर्ग ने ध्वजारोहण किया।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व्व के बारे में बताया। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। उनको नमन किया। आईएमए सचिव डॉक्टर अनुज माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा अशोक शर्मा , डॉ के डी सिंह , डा डी एस मलिक, डा सुनील सिंघल, ड़ा हेमंत कुमार ड़ा कुलदीप सिंह चैहान, ड़ा रवि त्यागी , ड़ा सिद्धार्थ गोयल डा पंकज सिंह , ड़ा ईश्वर चंद्रा , ड़ा यश अग्रवाल , ड़ा पी के चाँद ड़ा राजेश्वर सिंह ड़ा अभिषेक गौर ड़ा रविंद्र जैन, ड़ा अजय पँवार, ड़ा प्रवीण कुमार , ड़ा अनिल कक्कड़ , डा अजय सिंघल , डा अनिल सिंह . डा मनोज काबरा. डा दीपक गर्ग , डा डी पी सिंह, डा पी के गर्ग, डा रविंद्र जैन, डा संजीव जैन, डा यू सी गौड़ ड़ा हरीश कुमार , ड़ा विकास कुमार ड़ा विनोद कुशवाह , ड़ा रूप किशोर गुप्ता डा अजय सिंघल ड़ा अंजु गर्ग , ड़ा डॉली गर्ग आदि उपस्थित थे। आईएमए परिवार सभी जनपद वासीओ को इस महान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ प्रेषित करते है और निवेदन करते हैं कि भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर जारी कोविड अनुरूप सुरक्षा उपाओ का पालन करते रहें और सुरक्षित रहें।
आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल पूरे जोशीले अंदाज में नजर आई। उन्होंने टाउनहाल पालिका कार्यालय पहुंचकर सवेरे ध्वजारोहण किया और राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान पर तिरंगा स्मारक पर जाकर इस राष्ट्रीय पर्व का जश्न मनाया। चेयरपर्सन ने इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश के अमर जांबाज शहीदों वीर एवं वीरांगनाओं जिनके द्वारा अपने प्राणों की कुर्बानी के बाद भारतवर्ष को 15 अगस्त 1947 को आजाद कराया एवं बड़ी मशक्कत के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में भारतीय संविधान लागू हुआ। उन्होंने बोर्ड के 3 वर्षों में विकास के किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया।
इस दौरान यूपी एचजेएस में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चयनित होने पर रितिका त्यागी पत्नी अनुज त्यागी एडवोकेट तथा कुमारी पूजा पुत्री रविंद्र शर्मा को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में सिविल जज बनने पर सम्मानित किया गया। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने नगर पालिका कन्या स्कूल में ध्वजारोहण किया। शहर में मौजूद महापुरुषों मूर्तियां डाक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नेताजी सुभाष चंद्र बोस पंडित मदन मोहन मालवीय मेजर आशाराम त्यागी झांसी की रानी एवं शहर में मौजूद अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर माला अर्पण किया। इसके बाद आधुनिक शौचालय प्रकाश चैक एवं अहिल्याबाई चैक पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ उसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, सभासद प्रेमी छाबड़ा, मनोज वर्मा, नौशाद कुरेशी, विपुल भटनागर, हनी पाल, नदीम खान, विजेंद्र पाल, अमित बाबी, संजय सक्सेना, अन्नू कुरेशी, पूनम शर्मा, मनीषा तायल, इरफान अंसारी, नवनीत कुछल, कपिल पाहुजा, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. रविंदर राठी, टी एस आरडी पौडवाल, जेई कपिल कुमार, कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद पाल, लिपिक मैनपाल, तनवीर आलम, मनोज बालियान, सफाई स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका के संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
