शामली। जनपद के मेरठ करनाल मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार रिटायर्ड दरोगा को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार रिटायर्ड दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं रिटायर्ड दरोगा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग स्थित गांव लांक पुलिस चौकी के समीप का है। जहां गुरुवार को यूपी पुलिस से सेवानिवृत हो चुके गांव हसनपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा जगमेर बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी को मेरठ किसी चिकित्सक के यहां ले जाने के लिए निकले थे। बताया जाता है की जैसे ही बाइक सवार रिटायर्ड दरोगा हाईवे पर पहुंचा और अपनी पत्नी को रोड के किनारे उतारकर सड़क पार करने लगा तभी शामली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते की बाइक सवार सड़क पर गिर गया और लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा होता देख पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।वही रिटायर्ड दरोगा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।