सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सहारनपुर पहुंचकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मामले की जानकारी ली। विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि रालोद पीड़ितों के साथ खड़ा है।
सोमवार को रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में विधायकों का प्रतिनिधिमंडल खाताखेड़ी, 62 फुटा रोड एवं श्रीराम चौक पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के सामने खाताखेड़ी में कई लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई बड़ी सख्त रही।
आरोप लगाया कि बिना महिला पुलिस के उनके घरों में घुसकर औरतों के साथ अभद्रता की गई। आरोप लगाया कि उनके निर्दोष एवं नाबालिग बच्चों को जेल में भेजा गया। श्रीराम चौक पर दुकानदार सोनू ने बताया कि जुलूस के जाने के बाद पीछे से मुंह पर पट्टी बांधे कुछ लोगों ने दुकानों पर पत्थरबाजी की।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस लाइन पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से भेंट की। उन्होंने निर्दोषों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की मांग की। छपरौली विधायक अजय कुमार ने कहा कि नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्तों की डंडे से पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की। प्रतिनिधिमंडल में बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, विधायक छपरौली अजय कुमार, विधायक पुरकाजी अनिल कुमार, विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, विधायक थानाभवन अशरफ अली खान, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस शामिल रहे। इनके साथ जिलाध्यक्ष राव केसर, प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह, शौकीन राना , रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।
रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि जुमे की घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष को पकड़ा न जाए और किसी भी दोषी को बख्शा न जाए। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि रालोद का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों और उनके परिजनों से मिला। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि रालोद भी यही चाहता है।