मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर रालोद कार्यकर्ताओं ने किसानों के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में रालोद पदाधिकारी व किसानों ने गन्ना अधिकारी कार्यालय सरकुलर रोड पर बकाया गन्ना भुगतान के संबंध में गन्ना अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए धरना दिया। यहां पर वार्ता के लिए पहुंचे एडीएम प्रशासन और जिला गन्ना अधिकारी को रालोद नेताओं ने अपने बीच ही घंटों तक बैठाये रखा।
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर किसानों के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सवेरे के समय पार्टी के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर इकट्ठा हुए। जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर की अगुवाई में सभी रालोद कार्यकर्ता सर्कुलर रोड से होते हुए जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर की अध्यक्षता और सत्यवीर वर्मा व कमल गौतम के संयुक्त रूप से संचालन में आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री योगराज सिंह व धर्मवीर बालियान आदि वक्ताओं ने चीनी मिलों द्वारा किसानों का अभी तक गन्ना भुगतान न होने पर गहरी नाराजगी जताई।
वक्ताओं ने मुख्य रूप से गन्ना किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराने की अपील की साथ ही प्रशासन को चेताया की अगर बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द नहीं कराया जाता है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा अपर जिलाधिकारी ने कहा जल्द ही बकाया गन्ना भुगतान कराया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई के चलते किसानों की फसल लागत लगातार बढ़ रही है। लेकिन सरकार को किसानों की आर्थिक स्थिति का कोई ध्यान नहीं है। इसी वजह से सरकार की ओर से पिछले कई सालों से गन्ने के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसके चलते लागत और मुनाफे के अंतर से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। भारी बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में किसान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे।
धरने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, क्षेत्रीय किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष उधम सिंह मंत्री, नौशाद खान, अजित राठी, धर्मेंद्र राठी, कृष्णपाल राठी, मास्टर राजपाल सिंह, भूपेंद्र प्रधान, सोमपाल सिंह बालियान, देवेंद्र मलिक, विदित मलिक, सार्थक लटियान, पंकज राठी, अंकित सहरावत, बाल किशोर त्यागी, ओंकार बालियान, पराग चौधरी, धर्मेंद्र तोमर, सोनू दतियाना, संजीव, दीन मोहम्मद, नसीम राणा, उदयवीर मास्टर, रमेश काकड़ा, विकास बालियान, शादाब अली, शहीर आलम, डा. मोनिका, राजू आढ़ती, रविंद्र सिंह, विनोद मलिक, विनोद मेघाखेड़ी, कंवरपाल फौजी, चमार मधोराम शास्त्री, अमित मलिक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।