बागपत।   लोकसभा चुनाव से पहले रालोद को बड़ा झटका लगा है। रालोद के राष्ट्रीय कैंपेन प्रभारी प्रशांत कनौजिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दो पेज का इस्तीफा अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मैं प्रशांत कनौजिया राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय कैंपेन इंचार्ज पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। लिखा कि भारत को तोड़ने वाली और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बर्बाद करने की मंशा रखने वाले भाजपा और आरएसएस का साथ नहीं देसकता। मुझे नरेंद्र मोदी में श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह नहीं बल्कि एक क्रूर तानाशाह नजर आता है।

700 शहीद किसानों के लिए लखीमपुर खीरी के किसानों के लिए हाथरस की बेटी के लिए महिला पहलवानों के लिए जातिगत जनगणना के लिए लोकतंत्र के लिए संविधान बचाने के लिए रालोद से मैं इस्तीफा देता हूं। देश तोड़ने और संविधान को बदलने वाले भाजपा का साथ देना मतलब देश से ग़द्दारी करना।